Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका न्यूज: सामाजिक एकता से होती है समाज की जड़ मजबूत

रविवार, 11 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी की मासिक बैठक करौंदी कॉलोनी में राजेंद्र व्यास के निवास पर आयोजित की गई जिसमें सबसे पहले मुख्य अतिथि श्री पंडित कुंज बिहारी पाराशर एवं ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सदियों से कायम परंपरा को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है अपवाह के बल पर उन्मादी होना सभ्य समाज को कतई शोभा नहीं देता, इसलिए मानवता को सर्वोपरी स्थान देते हुए गलत लोगों का साथ कभी न दे, तभी सामाजिक एकता कायम रहेगी हमारी पुरातन भारतीय संस्कृति और वेदों में कभी भी किसी के साथ किसी भी तरह की भेदभाव का वर्णन नहीं है हमारे वेदों में तो केवल कर्म के आधार पर वर्ण व्यवस्था बताई गई है, समय के साथ-साथ विकृतियों आई गई और जातिवाद भेदभाव और छुआछूत आदि की प्रवृत्ति बढ़ती गई उसके बाद अमीरी व गरीबों का जन्म हुआ और यह भेदभाव इतना बढ़ गया कि अमीर वर्ग गरीब लोगों को हीन भावना से देखने लगा इन लोगों की छू लेने से उनके हाथ का पानी पीने सेअमीर लोग अपना धर्म भ्रष्ट मानने लगे इससे मन में कुंठा का भाव भी पैदा होता है और तब वह व्यक्ति अपनी सोच सीमित कर लेता है तथा समाजवाद देश के लिए कुछ नहीं कर पता हमारा मजदूर वर्ग यदि काम करना बंद कर देगा, तो हमारे देश की उन्नति का पहिया रुक जाएगा क्योंकि प्रत्येक कार्य स्वयं नहीं कर सकते इसके लिए हमें दूसरे लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है हमारे शरीर के सभी अंग स्वतंत्र हैं सभी का अपना-अपना अस्तित्व भी है जब शरीर के सभी अंग मिलकर काम करते हैं तो शरीर सुचारू रूप से चलता है इस प्रकार हमारा समाज और देश है यदि सभी वर्ग शांतिपूर्वक मिलकर एकजुट होकर चले तो हमारे समाज की जड़ मजबूत हो जाएगी पंडित द्वारका प्रसाद भटैले ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनेक वर्षों से हमारे संत मुनि समाज सुधारक समाज की एकता और देश की एकता व सामर्थ को धागे में पिरोने का काम कर रहे है, पंडित राजेंद्र व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे बड़े बुजुर्गों को नई पीढ़ी को प्रेम व आपसी भाईचारे की शिक्षा बचपन से ही देनी होगी समरसता का अर्थ ही समाज को एकजुट करना और शिक्षा और जागरूकता से ही सामाजिक एकता के लक्ष्य को पाया जा सकता है बैठक की विशेषता तिथि पंडित सुनील पाराशर ने कहा कि सामाजिक संगठन के सामने पारिवारिक एवं राजनीतिक संगठन भी गोण है समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है   पंडित महावीर प्रसाद मुद्गल एवं पवन अवस्थी ने बताया कीनिशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्वालियर में 14 अप्रैल को होने जा रहा है जो हमारे समाज की एकता एवं उन्नति कशर्माेश भी है सामूहिक विवाह सम्मेलन से समाज को काफी मजबूती भी मिलती है इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज बंधु उमाकांत शर्मा सुरेश शर्मा राजेश शर्मा हेमंत शर्मा प्रेम नारायण शर्मा गणेश कुमार शर्मा सूरज अवस्थी योगेंद्र शर्मा पंडित हरण चरण शास्त्री जी बृजेश समाधिया  सुरेश कुमार दुबे चौधरी पंकज शर्मा पंडित सुरेंद्र पाठक कैलाश नारायण भार्गव डॉक्टर सी पी  उपाध्याय नलिन अवस्थी राजाराम चतुर्वेदी विष्णु शर्मा बालकृष्ण मामा कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा सतीश सडैया ओम प्रकाश समाधिया राजेंद्र दुबे सुरेश पांडे जी एन पी अवस्थी आदि उपस्थित थे उपस्थित थे अंत में पंडित महावीर मुद्गल ने आभार व्यक्त किया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129