
धमाका बड़ी खबर: प्रदीप कुमार जैन के घर पहुंची बिजली कंपनी की टीम, आरोप, जबरिया बदला मीटर, मांगे रूपए, नहीं दिए तो धमकाया चोरी का केस बना देंगे, sp से की शिकायत
शिवपुरी। बिजली कंपनी के इंजीनियर और स्टाफ को लेकर एक बीमा अधिकारी की शिकायत सामने आई हैं। प्रदीप कुमार जैन पुत्र स्व. श्री महावीर प्रसाद जैन निवासी वार्ड नं. 04 जवाहर गंज न्यू ब्लॉक शिवपुरी म.प्र. ने पुलिस अधीक्षक, जिला शिवपुरी म.प्र. को ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें लिखा हैं की उनके घर पर स्थित प्रार्थी के चालू विद्युत मीटर को जबरन बदल दिया गया। उन्होंने विस्तार से उल्लेख किया की वे न्यू, ब्लॉक शिवपुरी का निवासी हैं। यहां घरेलु उपयोग हेतु विद्युत सर्विस कनेक्शन नं एन 2630000028 लगा हुआ है। दिनांक 29.01.2023 की दोपहर 02:30 बजे की घटना है कि प्रार्थी के घर पर विद्युत के कर्मचारी ए.ई. इन्द्र पाल सिंह बघेल और पाण्डेय, तीन अन्य कर्मचारियों और प्रार्थी के चालू विद्युत मीटर को प्रार्थी को बिना सूचना दिये ही आतंक व गुन्डागर्दी के बल तोड़कर बदल दिया और प्रार्थी से जबरन अवैध पैसों की मांग करने लगे। प्रार्थी एवं घर की महिला ने प्रतिकार किया तो वह विद्युत चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगे और प्रार्थी के चालू मीटर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा कुछ छेड़खानी की गयी और जाते-जाते प्रार्थी के ऊपर विद्युत चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 135 की उपधारा के तहत मीटर बायपास का झूठा केश पंजीबद्ध कर दिया। जैन ने एसपी से ए.ई. इन्द्र पाल सिंह बघेल और पाण्डेय, तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही संस्थित कराने की मांग की हैं।

धमाका बड़ी खबर: 4822 करोड़ की लागत का ग्वालियर आगरा ग्रीनफील्ड राजमार्ग मार्च 2024 तक अवार्ड करने पर जताया आभार, द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
Next Story
धमाका अच्छी खबर: शिवपुरी में निष्का सेल्स पर Ogeneral arcade को हुआ 01 वर्ष, एनिवर्सरी ऑफर में ग्राहकों को दिया जा रहा है 1 से 11 फरवरी तक स्पेशल डिस्काउंट के साथ 15% डिस्काउंट भी, तो फिर आज ही घर ले आइए कूल कूल ओ जनरल AC
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें