शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में शिवपुरी में तीन दिवसीय अंडर 18 गर्ल्स हॉकी मैच का आयोजन हुआ जिसमें जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स द्वारा शिवपुरी टीम की लड़कियों के लिए टी-शर्ट स्पॉन्सर की गई साथ ही साथ कई तरह की प्राइज भी रखे गए यह मैच बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ।
इस हॉकी मैच में नो अलग-अलग क्षेत्रो से लड़कियों की हॉकी टीम ने भाग लिया और अपने खेल का बहुत अच्छा प्रदर्शन किया क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स की पूरी टीम उपस्थित रही और सभी ने मिलकर महिला खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम में नये अध्याय की अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर, सचिव जेसी अंकित सक्सेना, कोषाध्यक्ष जेसी एड॰अंकुर चतुर्वेदी, अध्याय की मैंटर जेसी अनु मित्तल, अध्याय कि पैट्रन जेसी किरण उप्पल, जेसी एड॰ ऐरिश खान, जेसी ग्राशा गुप्ता जेसी शुभासिनी आचार्य, जेसी एड॰ श्रेय शर्मा, जेसी एड॰ दीपेश दुबे एवं अन्य सदस्यों ने शामिल हो कर इस कार्यक्रम में सहभागिता दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें