परीक्षा का निर्धारित समय दोपहर 12 बजे से 03 तक रखा गया। नियत समय पर उप जेल अधीक्षक श्री दिलीप सिंह द्वारा प्रश्न पत्र का लिफाफा खोलकर प्रश्न पत्र वितरण कर परीक्षा प्रारंभ करवायी गयी। परीक्षा अवधि में शिक्षा विभाग शिवपुरी के श्री विवेक श्रीवास्तव, जिला परियोजना समन्वयक, श्री आसिफ अफगानी, जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी, श्री अनिल चौबे, वरिष्ठ व्याख्याता डाईट शिवपुरी एवं श्री आदित्य माथुर, विकास सह-समन्वयक शिवपुरी निरीक्षण हेतु उपस्थित हुये एवं परीक्षा में सम्मिलित प्रश्न पत्र के बारे में बंदियों से चर्चा की गई।
उपस्थित निरीक्षणकर्ता अधिकारियों के द्वारा बंदियों से शिक्षा प्राप्त करने के संबंध में पूछा गया तब बंदियों द्वारा बताया गया कि हम जेल में रहकर नियमित पढाई करते करते है जिससे हमारे समय का सपयोग होता है साथ ही जो पढने की कमी जेल के बाहर रह गई थी वह जेल में रहकर पूरी की जा रही है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने से बंदियों में खुशी एवं उल्लास देखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें