गुना। स्थानीय भार्गव कृषि फार्म टेकरी रोड पर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान द्वारा आयोजित जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में *मुख्य अतिथि* के रूप में आमंत्रित वैश्य महासम्मेलन एवं महासंघ के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने अपने बिचार व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी का जीवन दर्शन प्रत्येक जाति धर्म के लोगों हेतु प्रेरणादायी है । एैसे महापुरुष सदियों में एक होते हैं ।
ज्ञात रहे कि प्रतिवर्ष खेली जाने बाली जैन प्रीमियर लीग 2024 की प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान के सदस्यों द्वारा टूर्नामेंट स्थल पर आचार्य श्री विद्यासागर जी के बाल्य काल से समाधिकरण तक की संपूर्ण जीवन यात्रा का बहुत ही सुन्दर एवं सजीव चित्रण प्रदर्शनी के रूप में किया गया है । जिसका शब्दों में वर्णन बहुत मुश्किल है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल द्वारा स्वरचित चार पंक्तियाँ भी पूज्य गुरुदेव भगवान के चरणों में समर्पित की गईं………
“हे धन्य जगत जिनकी आभा से”
“हे धन्य धरा जिनकी आभा से”
“वंदन मेरा स्वीकार करो”
“दिल में रहोगे गुरुदेव सदा”
“अविरल प्रणाम स्वीकार करो”
“शाष्टांग प्रणाम स्वीकार करो”
“अविरल प्रणाम स्वीकार करो”।
इन्हीं पंक्तियों के साथ मुख्य अतिथि महासंघ अध्यक्ष द्वारा सभी को सफल आयोजन एवं शानदार प्रदर्शनी की बधाईयाँ दी गई ।
क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम आज्ञा एवं टीम साहस के बीच खेले गये मुक़ाबले में टीम आज्ञा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम साहस को पराजित किया ।
जैन सोशल ग्रुप वर्धमान के पदाधिकारियों एवं कप्तान द्वय द्वारा लाइनअप के समय मुख्य अतिथि से सभी खिलाड़ियों का परिचय कराया गया तत्पश्चात् राष्ट्रगान संपन्न हुआ ।
मैच समाप्ति के उपरांत टूर्नामेंट के सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज़ रूपेश जैन को ओरेंज केप एवं सोनू पाटनी की घातक गेंदबाज़ी के चलते उनके द्वारा परपल कैप हॉसिल की गई । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शेंकी बांझल को दिया गया।
क्लब पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को मधुर स्मृतियों के रूप में आजीवन सहेजने हेतु आचार्य श्री की सुन्दर छवि स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई ।
इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान के अध्यक्ष रविंद्र जैन चैयरमेन गौरव जैन एवं कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।कार्यक्रम का कुशल संचालन राजीव जैन , धर्मेन्द्र बज एवं राहुल झांझरी द्वारा किया गया । गौरव जैन
चेयरमैन टूर्नामेंट जैन सोशल ग्रुप वर्धमान

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें