Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका पुलिस की डायरी: चुनाव पूर्व शिवपुरी पुलिस, फोर्स को दे रही प्रशिक्षण, अन्य खबरें

गुरुवार, 21 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
आज दिनांक को डिवीजन पोहरी के थानों के पुलिस बल को दिया गया चुनावी प्रशिक्षण 
शिवपुरी। दिनांक 21.03.2024 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले, एसडीओपी पोहरी श्री सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में सूबेदार अरूण जादौन द्वारा जिले के सब डिवीजन पोहरी में आने वाले समस्त थानों सिरसौद,पोहरी,बैराड, छर्च ,गोवर्धन ,गोपालपुर के अधिकारियों/कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण दिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । उक्त पुलिस बल को चुनावी प्रशिक्षण संबंधी वीडियो फिल्म दिखाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य चुनाव के समय आने वाली परेशानियों से आसानी से निपटना एवं मौके पर आवश्यक कार्यवाही करना है ।
इस अवसर पर एसडीओपी पोहरी श्री सुजीत भदौरिया , थाना प्रभारी सिरसौद, थाना प्रभारी पोहरी एवं सब डिवीजन पोहरी का पुलिस बल उपस्थित रहा ।
*हत्या के प्रयास के दो आरोपियो को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिवपुरी। दिनांक 02.07.23 को फरियादी सुनील पुत्र स्वं. गरीबाराम मौर्य उम्र 23 साल नि0 शक्तिपुरम खुडा शिवपुरी व्दारा अज्ञात व्यक्तियो व्दारा अपने भाई सोनू मौर्य के साथ मारपीट करने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी जिस पर अज्ञात आरोपीगणो के विरुध्द अप0क्र0 464/23 धारा 324,323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया घटना बाद घायल सोनू मौर्य कौमा में चला गया दौराने विवेचना पीडित के कौमा से वापस आने उपरान्त कथन लेख किये कथनो एवं मेडीकल के आधार पर प्रकरण में धारा 307 भादवि एवं 3 (2) (V), 3(2) (VA) एससीएसटी एक्ट इजाफा की गयी फरियादी व्दारा दो आरोपीगण इमरान खांन एवं इकरार खांन नामजद बताने से प्रकरण में नामजद आरोपीगण की गिरफ्तारी के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर व्दारा आरोपीगण को पकडने हेतु निर्देशित किया गया इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा एक टीम गठित कर आरोपीगण की पतारसी की जिस पर से दिनांक 21.03.24 को मुखबिर की सूचना पर से आरोपीगण को पोलोग्राउण्ड जिम के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक लोहे की रोड को जप्त कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में एस0डी0ओ0पी0 शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी, थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि० शाकिर अली, प्र०आर० छविराज मिश्रा, प्र०आर० शांतिनाथ मिश्रा, प्र०आर० राजेन्द्र शर्मा, प्र०आर० योगेन्दर सेंगर, प्र0आर0 15 रघुवीर पाल, आर० पदम सिंह, आर0 709 शिवांशु यादव की विशेष भूमिका रही।
*शिवपुरी पुलिस की जुए के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
थाना दिनारा पुलिस ने 08 आरोपियो को हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिनारा कस्बा से पकडा जिनसे नगदी 68575 रूपये,4 मोटरसाईकिल,08 मोवाईल फोन जप्त किए गए। जिला शिवपुरी के नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस करैरा श्री शिवनारायण मुकाती महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष-2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार, बदमाशों की धरपकड, अवैध शराब, जुआ, सट्टा व नशीले पदार्थो के क्रय विक्रय पर अंकुश लगाए जाने हेतु विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके पालन में आज दिनाँक 21.03.2024 को थाना प्रभारी दिनारा श्री संतोष भार्गव द्वारा अपने थाना बल की मदद से मुखविर की सूचना पर शिवा होटल दिनारा के बगल से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते 08 आरोपीगणों को मौके पर गिरफ्तार किए व कुल जुआ रकम 68575 रूपये मय 04 मोटरसाईकिल व 08 मोवाईल के जप्त की गई व प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा श्री संतोष भार्गव,उप निरीक्षक रामानंद पचौरी,सउनि विवेक भट्ट,सउनि सोवरन सिंह सिसोदिया,प्र0आर0 401 सेवाराम पाण्डे,प्र0आर0276 रवि कुमार,आर0 903 आशीष शर्मा,आर0 193 अरविंद मांझी,आर0 425 धर्मेन्द्र राजपूत,आर0 747 मनोज यादव,आर0 चालक 777 मनीष गोस्वामी,सैनिक 1209 विशाल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।
* जिले में ली गई शांति समिति की बैठक
शिवपुरी। आगामी त्योहारों एवं लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक ली एवं आवश्याक दिशा निर्देश दिये।आज दिनांक 21.03.2024 को थाना सीहोर ,अमोला ,करैरा ,नरवर,इंदार,कोतवाली ,देहात मे शांति समिति की मीटिंग ली गयी है। आज दिनांक 21.03.2024 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड के निर्देशन मे समस्त थाना स्तर पर शांति समिति की मीटिंग बुलाई गई । पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारों एवं चुनावों के चलते क्षेत्र मे शांति बनाये रखने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है । जिसके चलते आज थाना स्तर पर थाना सीहोर ,अमोला ,करैरा ,नरवर,इंदार,कोतवाली ,देहात मे शांति समिति के सदस्यों की मीटिंग ली गयी है । शांति समिति की मीटिंग मे सभी समाजों के गणमान्य नागरिक एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुये । इस बैठक में आगामी त्योहारों को शांति एवं सद्‌भाव पूर्ण मनाये जाने हेतु चर्चा की गयी, जिसमें समी लोगों ने अपनी सहमति दी । आगामी त्योहारों होली,ईद एवं चुनावों पर क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चर्चा की गयी । पुलिस द्वारा समस्त आमजन से अपील की है कि आगामी त्योहारों एवं चुनावों मे शांति व्यवस्था बनाये रखें व आपसी मेल जोल व सदभावना के साथ त्योहारों को मनाये । यदि कोई व्यक्ति शांति सदभाव को बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ शख्त से शख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
*शिवपुरी पुलिस की अवैध वारंटियों पर कार्यवाही, करैरा पुलिस ने 02 स्थाई वारंटी किये गिरफ्तार
 पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामील लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर से माननीय न्यायालय करैरा द्वारा जारी फरार स्थाई वारंटी प्रेमनारायण शर्मा पुत्र रामरतन शर्मा उम्र 50 साल नि0 ब्लोक के पीछे करैरा जो प्रकरण क्रमांक 546/17 में करीब 07 साल से फरार चल रहा था तथा स्थाई वारन्टी शौभाराम पुत्र बारेलाल जाटव उम्र 42 साल नि0 ग्राम भासङा खुर्द थाना बङोनी जिला दतिया जो प्रकरण क्रमांक 400480/15 धारा 138 एनआईए एक्ट में करीब 09 साल से फरार चल रहा था, दोनो स्थाई वारन्टियों को गिरफ्तार कर करैरा न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है । इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि के0पी0 शर्मा, सउनि पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्र0आर0 258 राजेन्द्र सिंह यादव, आर0 617 ओमप्रकाश रावत, NRS मनमोहन सिंह तोमर
*स्थाई वारटी थाना बदरवास पुलिस व्दारा गिरफ्तार किया गया
 पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ व्दारा आगामी लोक सभा चुनाव को दृष्टीगत रखते हुये। स्थाई वांरट तामील कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मूले एव एसडीओपी महोदय अनुभाग कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में स्थाई वांरटियो की धर पकड के क्रम में थाना प्रभारी बदरवास रवि चौहान की टीम व्दारा आज दिनांक 20.03.2024 को माननीय न्यायालय श्रीमति भावना सिह राठौर जेएमएफसी महोदय ग्वालियर के प्रकरण क्रमाक 1993/2019 में स्थाई वारंटी जगराम जाटव पुत्र चेतूराम जाटव उम्र 42 साल निवासी ग्राम चितारा थाना बदरवास जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
*मायापुर पुलिस को मिली बडी सफलता एक स्थाई वांरटी गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन मे एवं श्रीमान एस डी ओ पी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा चलाये जा रहे स्थाई वारंटी अभियान में आज दिनांक 20.3.24 को मुखबिर सूचना पर से माननीय जेएमएफसी न्यायालय ग्वालियर के प्रकरण क्र 1201/21 में जारी स्थाई वांरटी चन्द्रभान पुत्र काशीराम लोधी निवासी सड मायापुर मजरा टपरियन को कडेसरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, उनि लोकनाथ भगत आर 468 विक्रांत शर्मा, आर 977 सहदेव तोमर, आर 523 बृजेश माहौर, आर 665 योगेन्द्र सिंह, आर 994 मुरारीलाल की सराहनीय भूमिका रही है।
*थाना सिरसौद पुलिस द्वारा एक स्थाई वारंटी व दो गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार
 पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय पोहरी श्री सुजीत सिह भदौरिया के मार्ग निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुवोलिया की टीम द्वारा आज दिनांक 21.03. 2024 को माननीय न्यायालय ग्वालियर के प्रकरण क्रमांक 1281/21 के स्थाई वारंटी मनीराम पुत्र हक्के परिहार निवासी ग्राम मदनखेडी थाना सिरसौद व गिरफ्तारी वारंटी प्रकरण कमांक 167/2020 के मुशीं पुत्र अगोनी धाकड निवासी ठर्रा थाना सिरसौद व गिरफ्तारी वारंटी प्रकरण कमांक 04/2020 के भूरासिह पुत्र पूरनसिह सिक्ख निवासी कुवंरपुर को गिरफ्तार किये गये ।
सराहनीय भूमिकाः-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला,
प्र.आर. 797 सन्तोष सिंह बैश, प्र.आर. 348 बाबूलाल नागर आरक्षक 216 विक्रम सिंह बाथम,
आरक्षक 87 अमरीश परिहार की विशेष भूमिका रही ।
*थाना पोहरी द्वारा 01 साल से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन तथा श्रीमान एस.डी.ओ.पी. पोहरी श्री सुजीत भदौरिया के निर्देशन थाना पोहरी के अप.क्र. 276/18 धारा 279,337,304-ए भादवि व माननीय न्यायालय के प्र.क्र. 16/2019 में स्थाई वारंटी इरसाद पुत्र अनवर खांन उम्र 44 साल निवासी कल्लन सोप फेक्ट्री के पास शिवपुरी जो काफी समय से फरार चल रहा था वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त स्थायी वारंटी को आज दिनांक 21.03.2024 को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय पोहरी के समक्ष पेश किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रविशंकर कौशल, प्र.आर. 630 राजीव छारी, आर. 257 मुकेश परमार, आर. 1048 कुलदीप शर्मा, आर. 247 मुनेश धाकड़, आर. 1031 हरीशंकर की सराहनीय भूमिका रही।
*थाना पिछोर पुलिस व्दारा 3 वर्ष से धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार आरोपी शिवाजी राजा को गिरफ्तार किया गया।
दिनाँक 25.05.2021 को फरियादी रामकिशन टैंगर पुत्र श्री मगंलिया टैंगर उम्र 55 साल निवासी (खण्ड पंचायत अधिकारी) जनपद पंचायत कार्यालय पिछोर जिला शिवपुरी की रिपोर्ट पर थाना पिछोर पर अप. क्र. 310/21 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण आरोपीगण रामनिवास राजपूत, सोनसिहं अहिरवार, जीतेन्द्र लोधी, कपिल गुप्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था तथा प्रकरण में आरोपी शिवाजी राजा परमार घटना दिनाँक से फरार चल रहा था। प्रकरण की विवेचना श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा व्दारा की जा रही है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मूले के निर्देशन में प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी शिवाजी राजा चौहान पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह चौहान उम्र 26 साल निवासी, ग्राम बक्सनपुर थाना भौती, जिला शिवपुरी (म.प्र.) को दिनाँक 20.03:2024 को कार सर्विस सेन्टर शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया गया
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में एस.डी.ओ.पी. पिछार श्री प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी पिछोर श्री रत्नेश सिहं यादव सउवि सुतीश जयन्त प्रआर 548 दीपचंद, आर. 957 देशराज गुर्जर, आर. 907 अरुण मेवाफरोस थाना पिछोर की सराहनीय भूमिका रही है।
*थाना बदरवास पुलिस व्दारा दो अलग- अलग स्थानो से 15 आरोपीगण को हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पकड कर कुल राशि 22800 रूपये जप्त किये 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमनसिंह राठौड़ द्वारा थाना क्षेत्र मे जुआ सट्टा एव अवैध शराब एवं फरार आरोपी व स्थाई वारण्टियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मूले के निर्देशन में तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय कोलारस श्री विजय यादव के मार्ग दर्शन में थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बारई में जिन्दन के चबूतरा के पास पेड के नीचे कुछ लोग बैठकर रूपये पैसों से हारजीत का दांव लगाकर तास पत्तो से जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स के साथ रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बारई मे जिन्दन के चबूतरा के पास पहुंचे जहां मकान की ओट से छिपकर देखा तो दो अलग-अलग जगह कुछ व्यक्ति तास के पत्तों से रूपये पैसों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे। हारजीत का जुआ होने का पूर्ण विश्वास होने पर हमराही फोर्स की मदद से जुआ खेल रहे 15 व्यक्तियों को घेरकर पकडा जिनसे कुल जुआ राशि 22800 रूपये मिले।
इनकी रही भूमिका - निरीक्षक रवि चौहान, एसआई देवेन्द्र तोमर, सउनि बी. एल. जौहर, सउनि राकेश शिवहरे प्रआर. 532 सुरेन्द्र राय, आर 810 निर्मल बारेला आर. 789 ब्रजेश भील, आर 779 नेपाल भील, आर. चा0 940 दीनू रघुवंशी, की विशेष भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129