शिवपुरी। वर्ष 2024 का भुवन भूषण देवलिया सम्मान शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार प्रमोद भार्गव को भोपाल के माधवराव समाचार पत्र संग्रहालय में संपन्न हुए भव्य समारोह में दिया गया।
इस अवसर श्री तोमर ने कहा कि मेरे अंकल शिवपुरी के पत्रकार प्रमोद भार्गव को यह सम्मान मिलने से मैं निजी स्तर पर बहुत खुश हूं। मैं जब भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में शिवपुरी जाता था और प्रमोद जी से बातचीत होती थी,तब मुझे उन्हें जानने का अवसर मिला।उनके मार्गदर्शन में मुझे अपनी राजनीतिक जीवन यात्रा को मजबूती देने में काफी मदद मिली।तब मैंने जाना कि राष्ट्रीय विचारों के माध्यम से कैसे समाज का भला किया जा सकता है।
इस आयोजन के संयोजक अशोक मनमानी, सतीश एलिया, श्रीमती अपर्णा एलिया, देवालिया जी के पुत्र आशीष देवलिया जी के साथ भोपाल के बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें