शिवपुरी। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के प्रांत 3233 E 1 के रीजन 18 की रीजन कान्फ्रेंस किंशुक का रंगारंग भव्य आयोजन शिवपुरी में किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन गोपिंद्र जैन की अध्यक्षता में हुआ। जिसका होस्ट क्लब, लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक व लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे माननीय प्रांतपाल एमजेएफ़ लायन ओ पी गग्गर जी, स्टार ऑफ द इवनिंग रहे एमसीसी लायन रोशन सेठी जी ( मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन )।
गेस्ट ऑफ ऑनर रहे पीडीजी लायन सुमेर चंद जी ( चीफ डिस्ट्रिक एडवाइजर) , पीडीजी लायन विष्णु गोयल जी, पीडीजी लायन नितिन मांगलिक जी, एफवीडीजी लायन सुनील अरोड़ा जी, एसवीडीजी लायन सुधीर बाजपाई जी, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राजेश बनवारी जी । कार्यक्रम में लुधियाना से आई माधव प्रेमी ने रागारंग रासलीला कर माहोल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम में रीजन 18 के जोन चैयरमैन एवम करीबन सभी क्लब्स की पीएसटी शामिल हुई साथ ही अन्य रीजन से भी आरसी और जेडसी शामिल हुए। कार्यक्रम में विभिन्न कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए।
लायंस क्लब शिवपुरी साउथ , लायंस क्लब गुना सिटी व अशोकनगर हेल्पिंग हैंड्स को आउटस्टैंडिंग क्लब के अवार्ड से नवाजा गया,एक्सीलेंट क्लब कैटिगरी में लायंस क्लब गुना सेंट्रल,लायंस क्लब गुना सेंचुरियन , लायंस क्लब शिवपुरी राइजर को आंका गया, बेस्ट क्लबकैटिगरी में लायंस क्लब गुना दिशा, लायंस क्लब गुना दृष्टि, लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक वलायंस क्लब करेरा सेंट्रल को नवाजा गया।
कार्यक्रम में शानदार मंच संचालन लायन रमेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया, साथ ही सभी ने सहभोज कर फेलोशिप का आनंद उठाया।आभार रीजंस सेक्रेटरी पौरुष मित्तल द्वारा किया गया। इस अवसर पर आउटस्टैंडिंग ZC का पुरस्कार MJF लायन वैशाली सलूजा , EXCELLENT ZC का अवार्ड लायन गौरव खंडेलवाल को व बेस्ट ZC का अवार्ड लायन मुकेश गोयल को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें