
मां राज राजेश्वरी मंदिर व कैला मैया पर 3 दिवसीय "मैया हम हैं दीवाने तेरे नाम के" भजन की शूटिंग संपन्न
शिवपुरी। मां राज राजेश्वरी मंदिर व कैला मैया पर 3 दिवसीय "मैया हम हैं दीवाने तेरे नाम के" भजन की शूटिंग पूरी हुई। भजन सोमवार को रिलीज होगा जिसमें बोल दिए हैं मयंक त्रिपाठी व पूजा त्रिपाठी ने, जिसे राहुल शर्मा (प्रो स्टूडियो) द्वारा शूट किया गया है , भजन में अमन सक्सेना, दिव्या , विवेक आर्यन और मृदुल शर्मा द्वारा एक्टिंग की गई है जिसका म्यूजिक अंकित श्रीवास्तव ने दिया हुआ है , भजन के बोल मयंक त्रिपाठी जी की स्वर्गवासी मां श्रीमती ऊषा त्रिपाठी व स्वम मयंक त्रिपाठी ने लिखे हुए है । इस भजन को आप " Mayank Tripathi Mak" चैनल पर देख सकते हैं । राहुल शर्मा, मयंक त्रिपाठी ने बताया की भजन द्वारा मां राज राजेश्वरी मंदिर समिति और भक्तगढ़ों का भरपूर समर्थन मिला जिससे शूट अच्छे से हो पाया , साथ ही साथ उन्होंने बताया की वह अगले भजन और गाने की तैयारी शुरू कर दी है जिसमे शहर के युवाओं को काम दिया जाएगा जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते है । जय माता दी ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें