
एक ही भूखंड की दो लोगों को कराई रजिस्ट्री, सेठ शिवशंकर गोयल पर 420 का केस दर्ज
शिवपुरी। नगर स्थित फिजिकल थाना पुलिस ने एक भू खंड की दो जगह रजिस्ट्री की शिकायत पर सेठ शिवशंकर गोयल पर 420 धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया की शिवशंकर गोयल, गोयल कोपलेक्स सदर बाजार शिवपुरी ने एक ही भूखण्ड को 2 अलग-अलग लोगों को बेचा था। इस मामले को लेकर विजय पुत्र खेमचंद निवासी क्लॉथ स्टोर ए.वी. रोड लुकवासा तहसील कोलारस जिला शिवपुरी और रत्नेश पुत्र गणेशीलाल जैन निवासी जैन जनरल स्टोर ए.बी. रोड शिवपुरी ने फिजीकल थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए इस मामले में शिव शंकर गोयल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने जांच के बाद सेठ शिव शंकर गोयल पर 420 धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें