धमाका बड़ी खबर: शहर के देहात थाना इलाके में दो दिन से लापता युवती रानी धानुक की लाश कुएं में मिलने से फैली सनसनी, विहिप का आरोप लव जिहाद का मामला, शाहरुख पर दर्ज करो हत्या का केस, घर किया जाए जमीदोंज, मृतक का भाई विहिप कार्यकर्ता
शिवपुरी। शहर के देहात थाना इलाके में दो दिन से लापता एक युवती की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई हैं। जिस युवती की लाश बुधवार सुबह मिली हैं वह रविवार सुबह 5 बजे से लापता थी। जिसे लेकर परिजन परेशान रहे।
युवती रानी धानुक (23) पुत्री रघुवीर धानुक निवासी बसोड मोहल्ला जब नहीं मिली तब उसके भाई वंश धानुक जो विहिप का कार्यकर्ता हैं उसने अपने साथियों के साथ लापता होने की रिपोर्ट लिखाई। जिसमें मामले को लव जिहाद से जुड़ा होने का आरोप लगाते हुए किसी शाहरुख खान का नाम रिपोर्ट में लिखने की बात कही। जिस पर युवती को साल भर से परेशान करने और गायब करवाने में भी उसी का हाथ होने की बात पुलिस
को बताई। विहिप के जिला संयोजक विनोद पुरी आदि साथियों ने बताया की देहात थाना पुलिस ने लापरवाही बरती और जब शाहरुख को उठाया तो उससे पूछताछ की बजाए मोबाइल डिटेल का इंतजार करती रही। इधर बुधवार की सुबह जब कुछ महिलाएं कुएं पर पानी भरने गईं तो युवती की लाश दिखाई दी। घटना लव जिहाद से जुड़ी होना बताई जा रही हैं जिसके चलते बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया हैं। पोस्ट मार्टम घर पर भारी भीड़ जमा हैं। युवती की मां का रो रोकर बुरा हाल हैं।
ये हैं मांग
युवती रानी के मामले में परिजन चाहते हैं की शाहरुख पर हत्या का केस दर्ज किया जाए जो साल भर से युवती को परेशान करता था। उसी के साथ उसके घर को जमींदोज किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें