
धमाका बड़ी खबर: गुना लोकसभा से पहले दिन कम्युनिस्ट मनीष ने फार्म भरा, शिवपुरी कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने संभाली कमान
शिवपुरी। लोकसभा चुनाव के नामांकन दाखिले का सिलसिला शुरू हो गया। आज गुना लोकसभा से पहले दिन एक फार्म भरा गया। शिवपुरी कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने शिवपुरी में कमान संभाली। उनके साथ रासेयो के जिला संगठक एसएस खंडेलवाल और अन्य अधिकारी मौजूद थे। वीडियो और फोटो ग्राफी की पुख्ता व्यवस्था के साथ नामांकन दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू हुई। जिसमें गुना के प्रत्याशी बतौर मनीष श्रीवास्तव पुत्र श्यामबाबू निवासी सोनी कॉलोनी गुना ने अपनी पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) की तरफ से फार्म भरा। आज पांच फार्म भी क्रय किए गए हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें