
धमाका धर्म: माता बलारी के दर्शन के लिए उमड़ने लगा भक्तों का सैलाब, दोनों प्रवेश द्वार से मिलने लगी एंट्री, जगह जगह भंडारे, पेड़े भरकर, पैदल तो कोई वाहनों से पहुंच रहा माता के द्वार, पुलिस ने किए व्यापक प्रबंध, वन टीम भी चौकस
शिवपुरी। दूर दराज तक प्रसिद्ध चैत्र नवरात्र में अपने लाखों भक्तों को दर्शन देने वाली मां बलारी के दर्शन के लिए पंचमी से भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा है, ये सैलाब सप्तमी तक आसमान छुएगा। लाखों भक्तों को जंगल में विराजी माता के दर्शन के लिए दोनों प्रवेश द्वार से एंट्री मिलने लगी हैं।भक्तों को भूख, प्यास से परेशानी नहीं हो इसलिए जगह जगह भंडारे के टेंट लगाए गए हैं। कुछ भंडारे तो शनिवार की शाम से ही शुरू हो गए। लोग पेड़े भरकर, पैदल तो कोई वाहनों से पहुंच रहा हैं माता के द्वार। जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में भक्तोंको आसानी से दर्शन मिल रहे हैं। तो वहीं एसपी अमन सिंह राठौड़ ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। दो से ज्यादा बस भरकर पुलिस की टीम जंगल में तैनात की गई हैं, ट्रैफिक पुलिस भी कंपनी दे रही हैं। इधर वन टीम भी चौकस होकर मैदान में डटी हुई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें