शिवपुरी।वैश्य महासम्मेलन की सेवा भावी समाजसेवी, संभागीय अध्यक्ष महिला सभा ज्योति अनिल डेगरे के नेतृत्व मे महिलाओं के सशक्तिकरण , जन जागरण ,सहित धार्मिक,राष्ट्रहितेषी कार्य मे हमेशा अग्रणी रहने बाली ,वर्तमान में लोकतंत्र के महापर्व दिनांक 7 मई, 2024 मंगलवार, को होने बाले लोकसभा चुनाव मे शतप्रतिशत मतदान के लिए,घर घर जाकर मातृशक्ति के बीच पहुंच कर महिलाओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया है।इसी तारतम्य में शहर की शंकर कालोनी में डेगरें निवास पर मातृशक्ति की मीटिंग आयोजित कर सौ प्रतिशत मतदान की अपील की। मौजूद वैश्य महासम्मेलन की पदाधिकारी द्वारा सुरक्षित भारत को लेकर राष्ट्र हित मे मतदान करने की शपथ ली।और मतदान प्रतिशत बढाने का आग्रह किया।इस मौके पर वैश्य महासम्मेलन की संभागीय अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे, मंजुला जैन जिलाउपाध्यक्ष भाजपा शिवपुरी,वैश्य महासम्मेलन की पदाधिकारी मे रेखा अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, रूचिमंगल, अनीता बंसल,राधा बंसल, हेमलता बंसल, मंजूसोनी,शीला मित्तल, अंशु बंसल सहित वैश्य महिला सम्मेलन की मातृशक्ति मौजूद रहीं।

%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
.webp)
.webp)




सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें