धमाका बड़ी खबर: प्रेमी प्रेमिका की गोली लगी लाश मिली, पास में पड़ी थी सिंदूर की डिब्बी
शिवपुरी। एक प्रेमी प्रेमिका की गोली लगी लाश रविवार को ग्राम से कुछ दूर मिली। लाशों के पास सिंदूर की डिब्बी भी मिली। पुलिस प्रथम दृष्टया प्रेमी प्रेमिका की इस मिस्ट्री को आत्महत्या मानकर चल रही हैं। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम भी गई। खैर अमोला थाना क्षेत्र के नारही गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों ने गड्ढे में पड़ी दोनों की लाश देखी। मौके से 315 बोर का कट्टा और दो खाली कारतूस मिले है। मृतकों की पहचान रोहित शर्मा (22) पिता अशोक शर्मा और मुस्कान आदिवासी (19) के रूप में की गई है। दोनों नारही गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इनके बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों के शव गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर मिले। मुस्कान के शव पर रोहित का शव पड़ा था। रोहित शर्मा शनिवार की शाम 4 बजे अपने घर से नहाकर निकला था। वहीं मुस्कान अपने घर से शनिवार दोपहर से लापता थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की भनक रोहित के परिजनों को लग चुकी थी। खास बात यह है कि दोनों के शव के पास पुलिस को सिंदूर की डिब्बी भी मिली है। रोहित शर्मा तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह भाड़े पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाता था। पिता खेती किसानी करते हैं। पिता सरपंची का चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं मुस्कान आदिवासी परिवार से है। वह मजदूरी करती थी। उसके पिता रोहित की जमीन पर बंटाई से खेती करते थे। इसी दौरान उन दोनों के बीच प्रेम हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन बाद लड़की की सगाई होने वाली थी। गांव में दोनों के प्रेम प्रसंग के चर्चे है। हालांकि दोनों के परिवार इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
.webp)
.webp)




सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें