ये बयान किया जारी
मैं कोई राजनेता नहीं हूँ। मेरा एक आधा-अधूरा वीडियो कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। उसके कुछ मिनट पहले एक सभा में मैं अपनी कुछ बहनों से बातें कर रही थी जहाँ हम सब अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा कर रहे थे जिसका वीडियो भी है।
मैं ख़ुद से ही चिट्ठियां और आवेदन भी लिख रही थी। फिर चलते-चलते जब एक बहन ने कुछ काम बताया तो मैंने उनको बोला कि ये भी लिखवा कर दे देना (बाकी मैं लिख ही चुकी थी)।
मैं गुना की बेटी हूँ। हम सब परिवार की महिलाएं अक्सर घर के आँगन में साथ बैठती हैं, आपस में बातें करती हैं, हंसी मज़ाक भी होता है, सब एक-दूसरे को अपनी समस्याएं बताती हैं। पारिवारिक माहौल में बेबाक बातचीत होती है।
मुझे विश्वास नहीं होता कि बहन-बेटियों की आपस में हो रही बातचीत को तोड़-मरोड़कर ये लोग राजनितिक रोटियां कैसे सेंकने लगते हैं।

%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
.webp)
.webp)




सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें