शिवपुरी। जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ एवं प्रेम परिवार के सानिध्य में श्री इंद्रमल तेजमल अशोक दीपक आशीष सांखला परिवार के द्वारा कार्यक्रम समाधि मंदिर पर रखा गया। मंदिर पर भक्तांबर का पाठ, मेरी भावना आदि का पाठ रखा गया। इसके पश्चात शिवपुरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजय तिवारी जी का सम्मान किया गया।जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ एवं प्रेम परिवार के सानिध्य में सांखला परिवार ने रखा भक्तावर पाठ, सीनियर एडवोकेट विजय तिवारी को अध्यक्ष बननेपर किया सम्मानित किया। इसके पश्चात गौ सेवा समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को समिति के लिएजैन श्वेतांबर समाज की तरफ से 21,000 रुपए की राशि गौ सेवा समिति को गाय की सेवा के लिए भेंट की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें