शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की समस्त सदस्यों ने वर्ल्ड अर्थ डे पर पृथ्वी की संगत में रहने तथा प्रदूषण कम करने हेतु एक छोटा सा प्रयास किया। क्लब की सदस्यों ने दिन में तीन घंटे तक नंगे पांव रहने का संकल्प लिया ताकि वे धरती के संपर्क में रहकर अर्थ डे को वास्तविक रूप से अपने जीवन में उतार कर इसका उद्देश्य समझें साथ ही साथ समस्त सदस्यों ने दिन में एक घंटे बिजली के किसी भी उपकरण का उपयोग नहीं करने का भी संकल्प लिया अर्थात दिन में एक घंटे अपने घरों में बिजली पूर्ण रूप से बंद रख कर ऊर्जा की बचत के साथ साथ बिजली के उपकरणों से होने वाले प्रदूषण पर भी थोड़ा सा नियंत्रण किया और क्लब की समस्त सदस्यों ने इस संकल्प को पूर्ण कर एक विशेष रूप से पृथ्वी को सम्मान देकर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया।

%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
.webp)
.webp)




सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें