शिवपुरी। शहर के नीचले बाजार कस्टम गेट की नालियों में कचरा भरा हुआ हैं, सफाई ठीक से नहीं की जाती। इस गंदगी को बढ़ाने का काम खुद नपा ने किया हैं
जिसने नल की लाइन नालियों में बिछाकर छोड़ दी। धमाका टीम जब इस इलाके में गई तो अग्रवाल इलेक्ट्रोनिक्स के पास नालियों में कीचड़ भरी दिखाई दी जो कई महीनों से साफ नहीं हुई। इससे बदबू
आती हैं और आने वाली बारिश में पानी निकलने में भी परेशानी होगी। लोगों ने नपा सीएमओ
केएस सगर से सफाई करवाने का अनुरोध किया हैं जो आजकल टीम के साथ खुद बाजारों, गलियों में जाकर कमियां देखते हैं और दूर करवाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें