धमाका बड़ी खबर: मां माधवी राजे की तबियत ज्यादा खराब, द ग्रेट सिंधिया 4 बजे भोपाल से दिल्ली जायेंगे, सभी कार्यक्रम रद्द
भोपाल। गुना लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी एवम केन्द्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की तबीयत और अधिक बिगड़ गई है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद सिंधिया ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और भोपाल से 4 बजे स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे। ज्योतिरादित्य के बेटे महाआर्यमन भी एक रूटीन फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं। ज्योतिरादित्य की पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं। बता दें की मां माधवी राजे सिंधिया चुनाव की शुरुआत में ग्वालियर से रैफर हुई थी जहां दिल्ली में उनका गहन उपचार जारी हैं, इधर सिंधिया बीच बीच में दिल्ली जाते रहे और मां की खैरियत की परवाह करने के साथ जनता के बीच चुनावी प्रचार भी किया। किसी भी बेटे के लिए मां की अहमियत सबसे अलग होती हैं और सिंधिया भी अपनी मां के बेहद करीब रहे हैं लेकिन एक तरफ चुनावी जंग थी और दूसरी तरफ मां का स्वास्थ्य जिसे लेकर सिंधिया सदैव चिंतित रहे और बिना किसी को कुछ कहे कभी दिल्ली जाकर उन्हें देख आते और खैरियत देख चुनाव कैंपेन में हिस्सा लेते। धमाका के एडिटर इन चीफ और पूरी टीम द ग्रेट सिंधिया की माता श्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
.webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
.webp)




सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें