शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे ने अपने सदस्यों के लिए एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें मतदान को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है 7 मई 2024 सुबह 7:00 बजे से 8 के बीच मतदान कर अपनी सेल्फी /या फोटो सबसे पहले परिषद के ग्रुप पर डालेगा उसमें से प्रथम द्वितीय तृतीय को पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में तीन वर्ग निश्चित किए गए हैं नंबर 1 एकल पुरुष2 एकल महिला3 जोड़ के साथ ।इसके अतिरिक्त अविवाहित बच्चों के लिए भी पुरस्कार रखे गए हैं अंतिम निर्णय सौरव सांखला व कपिल भाटिया के पास सुरक्षित रहेगा सभी सदस्यों से विनम्र निवेदन है कि मतदान कर शीघ्र अति शीघ्र अपना फोटो परिषद के ग्रुप पर लोड करें। और पुरस्कार प्राप्त करें
नोट:- एक परिवार को एक ही पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को परिषद परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री विपिन सांखला वह श्री सौरभ सांखला द्वारा प्रायोजित किया गया है।

%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
.webp)
.webp)




सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें