Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: जिले में 7 मई को "मतदान", केंद्रों पर "उत्सव" सा होगा नजारा, मतदान केंद्रों पर छाया, पेयजल, कूलर, पानी की होगी सुविधा, कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टी

रविवार, 5 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी, 5 मई 2024। जिले में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मतदान केंद्रों पर उत्सव सा नजारा रहे इसके लिए अनेक इंतजाम कलेक्टर रविंद्र कुमार और उनकी टीम ने किए हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम एसपी अमन सिंह राठौड़ ने किए हैं। इसके साथ बूथ पर मतदाताओं को गर्मी में परेशान न होना पड़े, इसके लिए मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम किए गए हैं। गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर शरबत, पीने के लिए ठंडा पानी, शामियाना, बैठक व्यवस्था, दवाइयां सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ठंडी गर्मी के समय को देखते हुए ठंडी हवा के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को कतार में खड़ा न होना पड़े, उनका तुरंत मतदान हो जाए, इसकी भी व्यवस्थायें की गई हैं।
 जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जिले में कुल 1488 मतदान केंद्र हैं। करेरा में 310, पोहरी 299, शिवपुरी में 294, पिछोर 297 और कोलारस में 288 मतदान केंद्र हैं।
मतदान दलों को शासकीय पीजी कॉलेज से कल होगा सामग्री वितरण
*1647 मतदान दल कराएंगे मतदान
*प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं की मौजूदगी में खुलेंगे स्ट्रॉन्ग रूम
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत तीसरे चरण में गुना संसदीय क्षेत्र के लिए 7 मई को मतदान संपन्न होना है। मतदान के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा लगातार तैयारी का जायजा लिया जा रहा है। शासकीय पीजी कॉलेज से सोमवार को मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया जाएगा। 1647 मतदान दल मतदान संपन्न कराएंगे। एक दिवस पूर्व मतदान दलों को सामग्री वितरण स्थल तक पहुंचाने के लिए भी बसों और ठहरने की व्यवस्था भी की गई। अब आज सुबह 6 बजे प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे।मतदान दल सुबह से सामग्री लेकर अपने मतदान केंद्र की ओर पहुंचेंगे और 7 मई को मतदान संपन्न कराएंगे। 
जानकारी अनुसार जिले में 1647 मतदान दल गठित किए गए हैं महिला प्रबंधकीय 154 बूथ हैं और पांच दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं। 70 माइक्रोआब्जर्वर और 167 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।
संसदीय क्षेत्र गुना में 18 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04 गुना में शिवपुरी जिले की तीन विधानसभा शिवपुरी, पिछोर और कोलारस शामिल हैं, जबकि गुना जिले की बमोरी और गुना विधानसभा और अशोकनगर जिले की तीन विधानसभा अशोकनगर, चंदेरी और मुंगावली शामिल है। इन आठ विधानसभा में लगभग 18 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। तीसरे चरण के मतदान में 07 मई को सुबह 7 बजे से शाम 06 बजे तक संसदीय क्षेत्र गुना के लिए मतदान संपन्न कराया जाएगा।
 निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शिवपुरी में कुल 262244 मतदाता, पिछोर में 269444, कोलारस में 254721 और गुना में 238687, बमोरी में 227933 मतदाता हैं। अशोकनगर जिले की विधानसभा चंदेरी में 199558, मुंगावली में 216559 और अशोकनगर विधानसभा में 220405 कुल मतदाता सहित 18 लाख 89 हजार 551 कुल मतदाता हैं। जिसमें से 983889 पुरुष 905614 महिला मतदाता और 48 थर्ड जेंडर श्रेणी के मतदाता है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129