*1647 मतदान दल मतदान कराने वाहनों से हुए रवाना
*प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं की मौजूदगी में खुले स्ट्रॉन्ग रूम
शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत तीसरे चरण में गुना संसदीय क्षेत्र के लिए 7 मई को मतदान होना है। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा लगातार तैयारी का जायजा लिया जा रहा है।शासकीय पीजी कॉलेज से सोमवार को मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। 1647 मतदान दल मतदान संपन्न कराने के लिए एक दिवस पूर्व मतदान सामग्रीलेकर गंतव्य को रवाना हुए। उनको नियत स्थल तक पहुंचाने के लिए बसों और ठहरने की व्यवस्था की गई। आज सुबह 6 बजे प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गए। मतदान दल सुबह से सामग्री लेकर अपने मतदान केंद्र की ओर निकले और 7 मई को मतदान संपन्न कराएंगे। जानकारी अनुसार जिले में 1647 मतदान दल गठित किए गए हैं महिला प्रबंधकीय 154 बूथ हैं और पांच दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं। 70 माइक्रोआब्जर्वर और 167 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।

%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
.webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
.webp)




सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें