डॉ.रमन अग्रवाल सांवरिया की होनहार पुत्री है।
इस उपलब्धि पर अंचल शिवपुरी के रहवासियों ने बेटी मायशा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अनौपचारिक चर्चा करते हुए मायशा अग्रवाल ने बताया है कि वह प्रतिदिन 4 घंटे कड़ी मेहनत करती थी और इंडकटेंस कोचिंग जाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वह सतत कार्यरत रही, मायशा का प्रयास है कि वह मप्र की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराकर
अपने परिजन, गुरूजन, स्कूल व जिला शिवपुरी का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर मायशा अग्रवाल के परिजनों, शुभचिंतकों ने घर पहुंचकर बेटी मायशा
का माल्यार्पण करते हुए बधाईयां दी और मिष्ठान खिलाकर आगे बढऩे का आर्शीवाद प्रदान किया। धमाका टीम ने भी होनहार बिटिया को बहुत बहुत बधाई दी।

%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
.webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
.webp)




सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें