शिवपुरी। छोटी उम्र और बड़े कमाल हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन कुछ प्रतिभा ऐसी होती हैं की कामयाबी उनके कदम चूमती है। कुछ इसी तरह की अकूत प्रतिभा के धनी हैं हमारे शहर शिवपुरी के डॉक्टर विकास दीप शर्मा, जिनको उनके ज्योतिष के अध्ययन और ज्ञान के चलते उन्हें कई पुरस्कार हासिल हो चुके हैं। इसी क्रम में नरसिंग वाटिका एयर पोर्ट रोड इंदौर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान द्वारा मंशापूर्ण ज्योतिष पंडित विकासदीप शर्मा को "ज्योतिष भास्कर "अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनका कहना है कि ज्योतिष का अध्ययन उन्होंने किया है, यह बात सही है लेकिन गुरुओं के आशीष से सफलताएं मिलती हैं, और यह गुरुओं के प्रति समर्पण भाव रहा कि उनके आशीष से अब देश प्रदेश में सम्मान हासिल हो रहे हैं। धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला ने उन्हें बधाई दी हैं।








%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें