दरअसल शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र की फॉरेस्ट एरिया से लगी करौंदी कालोनी में एक हिरण जंगल से पानी की तलाश में आबादी की तरफ आ गया। इसी बीच उसे कुत्तों ने घेर लिया। जान आफत में देख हिरण पार्षद गुर्जर के घर में घुस गया। अचानक घर में हिरण को देख कर भोचके रह गए। गुर्जर ने हिरण को लहूलुहान देखा तो सूचना माधव नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को दी। सूचना के बाद रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल हिरण का रेस्क्यू किया। बता दें कि करौंदी कालोनी माधव नेशनल पार्क से सटा हुआ है। हिरण को देखने लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी लोग रेस्क्यू का वीडियो बनाने में जुटे थे।










%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें