उक्त गठित दल में श्री दीपक कुशवाह जिला आयुष्मान समन्वयक जिला चिकित्सालय शिवपुरी, श्री सुनील जैन एलडीसी फॉर एमआईएस शहर प्राथ.स्वा.केन्द्र जवाहर कॉलोनी, श्री कमल बाथम एलडीसी फॉर एमआईएस शहरी प्राथ.स्व. केन्द्र कमलागंज एवं श्री देव धनोलिया आउटसोर्स ऑपरेटर संजीवनी क्लीनिक मनियर द्वारा जेल उप अधीक्षक श्री दिलीप सिंह, डॉ० जलज शर्मा एवं अन्य जेल स्टॉफ द्वारा कैम्प में सहयोग प्रदान किया। जिसमें 38 पात्र बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें