पूर्व मंत्री के प्रयास से नगर के हर इलाके में पानी पहुंचा
पूर्व मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कटिबद्ध होकर मड़ीखेड़ा योजना पूरी करवाई जिसके नतीजे में आज टैंकर उद्योग बंद हुआ और नगर के हर इलाके में पानी जा सकता हैं। ये बात अलग हैं की जल सप्लाई टीम अपनी मर्जी से सप्लाई करे या न करे।
जब जल सप्लाई नहीं हुई तो खुली पोल
आज हम जिस वायरल वीडियो को लेकर आए हैं वह हमारे प्रिय पाठक महेंद्र कंथरिया ने शूट किया। उनके इलाके में पानी की कई दिन से सप्लाई नहीं हुई तो वे समवेल पहुंचे। जहां के हालात देखकर वे वीडियो शूट करने से रोक नहीं पाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें