शिवपुरी। स्व. श्री जयकिशन शर्मा जी के पत्रकारिता सम्मान समारोह वर्ष 2024 में शिवपुरी ब्लॉक के खेल और युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक कमलसिंह बाथम को क्रिकेट खेल के साथ-साथ अन्य खेलों में भी अपना भरपूर सहयोग देने के लिए कलेक्टर श्री रविन्द्र कुमार चौधरी व नगर के वरिष्ट पत्रकार श्री प्रमोद भार्गव श्री आलोक इन्दौरिया ती वीरेन्द्र शर्मा (भूल्ले) ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री रामजी व्यास व श्री मधुसूदन चौबे जी की मौजूदगी में पत्रकारिता सम्मान समारोह में कमलसिंह बाथम को खेलों के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। वही पटेल पार्क पर यह सम्मान कार्यक्रय का आयोजन किया गया जिसमें शिवपुरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट कार्य कर रहे उन सभी का श्री जय किशन जी के पत्रकारिता सम्मान समारोह में विभिन्न- लोगों को सम्मानित किया गया। इस सफल कार्यक्रम का माईक संचालन युवा पत्रकार श्री नेपालसिंह बघेल द्वारा किया गया।








%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें