जब पूर्व विधायक शुक्ला को महाराज ने दिया सहारा
पूजनीय राजमाता के निधन से दुखी महाराज की सहजता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता हैं की आज जयविलास पर मोजूद जनों के बीच जब एक बजे महाराज उठने लगे तभी पास में बैठे पूर्व विधायक हरिबल्भ शुक्ला को उठने में परेशानी हुई। ये देखते ही महाराज ने सहारा देकर उनको उठाया। यानी वे अपना दुख भूल गए। इतना ही नहीं जब डबरा की नेता इमरती देवी जो भोपाल की नेत्री के पास बैठी थी और अश्रुधारा बह रही थी तब महाराज की नजर पड़ी तो उन्होंने इमरती को गले लगकर सांत्वना दी। इस मौके पर मंत्री गोबिंद राजपूत, डॉक्टर केशव पांडे, सरदार गुरशरण सिंह सहित अनेक हस्तियां मोजूद थीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें