
धमाका बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की 24 को गुना, 25 जून को अशोक नगर के बाद शिवपुरी में आभार सभा होगी
Delhi दिल्ली। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अखंड मतों से विजय होने, सांसद फिर मंत्री बनने के बाद पहलीबार 24 एवम 25 जून को गुना लोकसभा के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान 24 जून को आप ढाई बजे दिल्ली से चलकर भोपाल 4 बजे आयेंगे। फिर गुना रवाना होंगे। शाम 7 बजे गुना में आभार सभा होगी। साढ़े आठ बजे चोधरियान कॉलोनी विजिट, नो बजे जिला अस्पताल के पास लक्ष्मीगंज गुना, लोकल विजित उपरांत रात्रि विश्राम गुना में करेंगे। अगले दिन 25 जून की सुबह 9.30 बजे से 10.30 तक लोकल जनसंपर्क, फिर अशोकनगर रवाना होकर दोपहर 12 बजे आभार सभा, 1.30 बजे अशोकनगर से शिवपुरी रवाना होंगे। शाम 4.30 से 6 बजे के मध्य आभार सभा होगी। तत्पश्चात 6.15 बजे प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर दर्शन के बाद 6.30 बजे ग्वालियर प्रस्थान करेंगे। ग्वालियर में अल्प विश्राम के बाद रात को ही दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें