
रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 30 यूनिट रक्तदान
रक्त दान करने से दिल की बीमारी व स्ट्रोक का खतरा कम होता है : मणिकाशिवपुरी। शहर के पोलो ग्राउंड में गुरुवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जेसीआई शिवपुरी मणिका व एकता फाउंडेशन द्वारा किया गया। शिविर में 30 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। अध्यक्ष मणिका शर्मा बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप सेरक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। विकास दंडौतिया ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून कीआपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। शिविर में शहीद खान, दारा खान, सुनील शुक्ला, सुहैल खान, मनीष उचारिया, अबरार उद्दीन फारुकी, बृजेश रावत, जेल से शकील अहमद, अन्नू पंडितशर्मा, शाहबाज खान, इस्लाम खान, दीपू खान मनीष उचारिया, साबिर ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदान शाखा प्रबंधक नीरज शर्मा मौजूद रही।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें