शिवपुरी। शहर के तात्याटोपे क्रिकेट मैदान में चल रही 7 ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 5 वर्ष 8 वर्ष तक के नन्हें मुन्ने खिलाडियों के बीच मैच खेला गया, इन दोनों टीमों के बीच फायनल मुकाबला शिवाय एकादश तथा अभिराज एकादश के बीच खेला गया जिसमें शिवाय एकादश ने मैच जीता।
अभिराज एकादश ने निर्धारित 6 ओवर में 49 रन बनाए जिसे शिवाय एकादश ने तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। मैच के पश्चाित विजेता तथा उपविजेता खिलाडियों को वरिष्ठ खिलाडी गिरीश मिश्रा मामा, हेड कोच शेरा बाथम, मदन गुप्ताव, जीतू ठाकुर जय कुमार शर्मा, जीतू ठाकुर, नेपालसिंह बघेल, प्रदीप शर्मा लारा, भरत व्यास, संतोष बाथम एवं श्रीमती पूजा शर्मा द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गईं। फायनल मैच के पुरूस्कार जयकुमार शर्मा पटवारी की ओर से प्रदान किए गए। आज के सभी मैचों में खिलाडियों को स्वल्पाहार की व्यवस्था फास्टट्रेक फिजीकल अकादमी के कोच प्रदीप रावत द्वारा की गई।










%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें