इस मामले में सीएमओ की चुप्पी समझ से परे हैं। बता दें कि फिजिकल सम्पवेल पर तैनात पंप अटेंडर अजय शर्मा ने गुरुवार को फिजिकल सम्पवेल पर अपनी ड्यूटी के दौरान सम्पवेल पर पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा व उनके ड्राइवर सोनू शर्मा और वार्ड नंबर-27 के पार्षद पति राजू बाथम पर कमरे में बंद कर मारपीट के आरोप लगाए थे। पंप अटेंडर अजय शर्मा का कहना था कि नपा अध्यक्ष उसे अपने वाहन में डालकर सीएमओ निवास तक ले गई। इसे लेकर पूरे शहर में नारेबाजी भी हुई। फिर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। लेकिन कारवाई नहीं होने से मामला तूल पकड़े हुए हैं। इधर नपाध्यक्ष गायत्री ने कहा की वे समवेल गई तो अजय बॉल बंद किए था और पानी व्यर्थ फेला रहा था जिसके बाद वे उसे सीएमओ कोठी ले गई लेकिन मारपीट के सभी आरोप गलत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें