नगर में नशा किस तरह युवाओं को बरवाद कर रहा हैं इसकी कई नजीर सामने आती रही हैं। आज फिर जब व्यापारियों ने चोर को पकड़ा तो उसके पास नशे के डोज, इंजेक्शन मिले हैं।
अपने इन साथियों के साथ मिलकर करता हैं चोरी
चोर को पकड़कर जब व्यापारियों ने पूछताछ की तो उसने बताया की वह बिलाल खान हैं और अपने साथियों के साथ चोरी करता हैं। जिनमें सूरज उर्फ शराफत, गोलू परिहार, चेंटी शामिल हैं।
बाइक से ले जाते हैं चोरी कर माल
उक्त चोर बताए जा रहे युवक के पास से एक बाइक भी बरामद की गई। जिससे वे मंडी से माल चोरी करके बाद में बाइक पर बोरी रखकर निकल लेते थे।










%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें