शिवम अग्रवाल, अग्रवाल परिवार की इस युवा तरुनाई ने सीमेंट कारोबार में झंडे गाढ़ रखे हैं। हाल ही में शिवम ने बिड़ला उत्तम सीमेंट की नवीन पेकिंग के साथ उड़ान शुरू की हैं। इसी क्रम में आज पहला ट्रक सीमेंट लेकर शिवपुरी पहुंचा। मेसर्स गौरी इंटरप्राइजेज शिवपुरी के लिए बिड़ला उत्तम सीमेंट की नई पैकिंग के साथ आया ये ट्रक सुबह शिवपुरी पहुंचा। उम्मीद हैं की अब ये सिलसिला चलता ही जायेगा। शिवम जी को नई उड़ान के लिए धमाका टीम की तरफ से शुभकामनाएं जी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें