
धमाका बड़ी खबर: दिल्ली से इंदौर जा रही तेज रफ्तार कमला बस, खूबत पर डिवाइडर से टकराई, यात्री घायल, चेतावनी बोर्ड, स्पीड ब्रेकर को अनदेखा करना पड़ा भारी
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी स्थित अंधे मोड़ पर सवारियों से भरी बस पलट गई। घटना सुबह 5 बजे के लगभग की है। घटना में तीन से चार सवारी घायल हुईं हैं। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने बताया की कमला बस सर्विस (MP08ZC8927) दिल्ली से सवारियों को भरकर इंदौर के लिए निकली थी। इसी दौरान बस खूबत घाटी के अंधे मोड़ परबेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और उसी पर पलट गई। डिवाइडर से टकराने के बाद बस थम गई जिससे बस में सवार सवारियों को मामूली चोंटे आई है, हालांकि तीन से चार लोग इस घटना में घायल हुए हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बता दें की एनएचएआई ने कई चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। स्पीड ब्रेकर भी बनवाए हैं लेकिन वाहन चालक स्पीड कम नहीं करते और जब वाहन को तेजी से काटते हैं तो वह डिवाइडर पर जा टकराता हैं। पांच दिन पहले एक कार सवार भी इसी डिवाइडर से टकराए थे। जिनकी कार पूरी निपट गई थी लेकिन एक महिला को मामूली चोट आई, दो साथी पुरुष बच गए थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें