
धमाका अलर्ट: तेज हवा चली, प्राइवेट बस स्टेंड, सदर बाजार, गांधी चौक, माधव चौक इलाके में घंटों से बिजली गुल, विफरे व्यवसाई बोले, रोज मेंटीनेंस फिर भी हल्की हवा में बिजली गुल
शिवपुरी। शहर के आधे हिस्से में बीते कुछ घंटों से बिजली गुल हैं। करीब चार बजे तेज़ हवा चली उसी वक्त से बिजली गुल हो गई। नगर के ह्रदय स्थल सदर बाजार, टेकरी, गांधी चौक, माधव चोक से लेकर प्राइवेट बस स्टेंड तक घंटो से बिजली गुल हैं जिसके नतीजे में उमस और भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। अब रात होने से अंधकार ने पैर पसार लिए हैं। लोगों का कहना हैं की बिजली कंपनी हर दिन मेंटीनेंस कर रही हैं उसके बाद भी जरा सी आंधी में बिजली गुल होना ठीक बात नहीं। व्यवसाई खासे नाराज हैं और बाजार बंद करने की चेतावनी दे रहे हैं। उनका गुस्सा स्थानीय विधायक के ऊपर भी निकल रहा हैं जिनको जल्द सुनवाई होगी ये सोचकर भारी मतों से विजय बनाया था। याद रहे की पावर कट से पानी की सप्लाई भी प्रभावित होती हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें