पोहरी। विश्व पर्यावरण दिवस पर पोहरी विकासखंड के बाल मित्र ग्राम गणेशखेड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाल पंचायत के सदस्यों ने पौधरोपण किया और उन पौधो को बृक्ष बनने तक पूरी देखभाल करने का संकल्प लिया। बाल पंचायत के सरपंच विकाश कुशवाह एवं अन्य सदस्यों के साथ, स्कूल टीचर सचिन शाक्य, आगनवाड़ी कार्यकर्ता नन्दो शर्मा, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन से गिर्राज धाकड़ उपस्थित रहे। बाल पंचायत सदस्यों द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय गणेशखेड़ा पौधे रोपे गए और इन बाल पंचायत के सभी सदस्यों ने पौधों की देखरेख का दायित्व लिया गया और बाल पंचायत सरपंच एवं सदस्यों द्वारा पौधों को प्रतिदिन पानी दिया जायेगा।










%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें