धमाका अलर्ट: ठंडी सड़क का नाला साफ करवा दीजिए, हर साल उफनता हैं बारिश में, नपा सीएमओ से लोगों ने की अपील
शिवपुरी। नगर के कमलागंज पुल के पास नपा की हितेची नाले की सफाई कर रही हैं लेकिन अभी तक कोर्ट रोड सब्जी मंडी की ठंडी सड़क का नाला साफ नहीं हुआ हैं। स्थानीय लोगों ने नपा सीएमओ केएस सगर से नाले की जल्द सफाई करवाने की मांग की हैं जिससे बारिश में पानी आसानी से निकल सके। उक्त इलाके में हार साल नाला उफनता हैं। लोगों की दुकान घरों में भरता हैं। जिले में बारिश का अधिकृत आगमन 15 जून हैं जो आने वाली हैं। हालाकि उक्त नाले को मंडी वाले, आसपास के दुकानदार और अस्पताल का बेस्टेज डालकर इस हालत लाया जाता हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)










%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें