उक्त कार्यालय में वर्तमान में आउटसोर्स के माध्यम से निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण ईमानदारी, लगन एवं वरिष्टों के आदेशानुसार विगत 8 वर्षों से नियमित रूप से कर रहे हैं। 8 वर्ष से काम करने के पश्चात अल्प मानदेय मिल रहा है जो वर्तमान समय की महंगाई की अनुसार बहुत न्यून है। हमारे परिवार का भरण पोषण तक नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि हमें भी निर्वाचन कार्यालय में रिक्त पदों पर आउटसोर्स की नियुक्ति से मुक्त कर संविदा आधार पर संविदा नियमों के तहत नियुक्ति प्रदान करें। ज्ञापन देने वालों में पल्लवी शिवहरे, योगेश कुशवाह, विनोद ओझा, नीरज सिंह, जितेंद्र कोली, अंकेश रजक, स्वराज भट्ट, पीयूष झा, शिवम पटसरिया, रिजवान सिद्दीकी, आकाश शर्मा, नीलम धाकड़, पवन राय, दीपक प्रजापति, दीपू प्रजापति, रोहित थॉमस, गौतम वर्मा, निक्की नामदेव ,धर्मवीर लोधी, सौरभ मेंडतवाल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें