शिवपुरी। शिवपुरी की रेणु सिकरवार को पीएचडी PHD की उपाधि से सम्मानित किया गया। शिव शक्ति नगर विकास प्राधिकरण कॉलोनी शिवपुरी निवासी दिलीप सिंह सिकरवार की पुत्री श्रीमती रेणु सिकरवार को दिनांक 31/5/24 को भोपाल स्थित मध्यांचल प्रोफेशनल विश्व विद्यालय द्वारा पी एच डी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ रेणु को यह उपाधि वाणिज्य विषय में "ऑनलाइन मार्केटिंग इन द कॉन्टेक्स्ट ऑफ इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिशन" में शोध के लिए प्रदान की गई। रेणु ने यह शोध कार्य डॉ भानु साहू के मार्ग दर्शन में संपन्न किया। डॉ रेणु की प्रारंभिक शिक्षा श्योपुर जिले के बड़ौदा कस्बे से हुई एक छोटे से कस्बे से निकलकर शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च डिग्री हासिल करना रेणु के लिए अत्यंत संघर्ष पूर्ण रहा। डॉ रेणु वर्तमान में गणेश शंकर शासकीय महाविद्यालय मुंगावली अशोक नगर में वाणिज्य विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें