
धमाका न्यूज: विश्व पर्यावरण दिवस, युनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी RGPV शिवपुरी में हुआ पौधारोपण
शिवपुरी। विश्व पर्यावरण दिवस के खास अवसर पर युनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी RGPV शिवपुरी में पौधारोपण किया गया। डायरेक्टर प्रोफेसर राकेश सिंघई ने अपने हाथों से कैम्पस में पौधे रोपे साथ ही स्टाफ और छात्र छात्राओं ने भी पौधारोपण किया। प्रो सिंघई ने कहा की प्रकृति के लगातार बिगड़ते मिजाज को हम पौधारोपण के माध्यम से ठीक कर सकते हैं। आज हरियाली जहां भी हैं वहां का तापमान कम रहता हैं। इसलिए पौधे अवश्य लगाएं। बता दें की इस कॉलेज की शुरुआत के समय नाम मात्र के भी पौधे नहीं थे और न ही पानी का पर्याप्त भंडार था लेकिन डायरेक्टर सिंघई ने व्यक्तिगत रुचि लेकर कैम्पस में पौधा रोपण किया जिसमें से कई पौधे आज वृक्ष बनने की तरफ अग्रसर हैं उन्होंने कहा की एक दिन नहीं बल्कि कई साल एक पौधे को विशाल वृक्ष बनने में लग जाते हैं, हमें खुशी है कि हमारे लगाए गए पौधे बड़े हुए हैं लेकिन अभी इनकी वृहद छाया के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने आह्वान किया की हमें अपना काम करते रहना चाहिए। कोई पेड़ काट रहा हैं तो ये उसकी खराब आदत उसके साथ रहने दीजिए लेकिन आप पौधे लगाते रहिए जिससे प्रकृति का संतुलन बनाया जा सके।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें