
धमाका डिफरेंट: झननाटेदार गर्मी के बीच शहर में हुई बूंदा बांदी, सतनबाड़ा पर इतरा इतरा कर बरसे मेघ, देखिए VIDEO
शिवपुरी। झननाटेदार गर्मी के बीच आज अच्छी खबर आई की भोपाल सहित अन्य इलाकों में प्री मानसून की जोरदार बारिश हो रही हैं और शिवपुरी भी भीग सकता हैं। तेज हवा के साथ चार बूंदे क्या गिरी दिल मोर मोर का शोर करने लगा लेकिन हर बार की तरह शहर में बारिश नहीं हुई। शायद किसी को सब्जी लेने, ऑफिस से घर, बाजार जाना होगा। लेकिन दूसरी तरफ 15 किमी दूर स्थित सतनवाड़ा में जमकर मेघ बरसे। शायद आप यकीन नहीं करते इसलिए हम आपके लिए वीडियो लेकर हाजिर हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें