मुंबई। Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding अनंत-राधिका की शादी का 19 महीने से जारी सिलसिला आज अहम पढ़ाव पर आ पहुंचा है। बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी आज यानी 12 जुलाई को मुंबई के हीरा व्यापारी की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जियो वर्ल्ड सेंटर में रस्में चल रही हैं। अंबानी परिवार शाम को 6 बजे बारात लेकर पहुंचा था। अब वरमाला होगी। वरमाला के बाद लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्में निभाई जाएंगी।
इससे पहले सेंटर में अंदर बारातियों ने जमकर डांस किया। प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, रजनीकांत, रेसलर जॉन सीना, रणवीर सिंह, संजय दत्त, जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर ने खूब डांस किया। मां नीता अंबानी थिरकती नजर आईं।
बाबा रामदेव, लालू प्रसाद यादव, ममता बनर्जी समेत 2 हजार से ज्यादा देश-विदेश की सेलिब्रिटीज और नेता शादी में पहुंचे हैं।
आज शादी के बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह होगा। वहीं 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी कि वेडिंग रिसेप्शन होगा। दोनों की शादी के अलग-अलग प्री-वेडिंग फंक्शन मार्च से चल रहे हैं और अब शादी की खास रस्मों के बाद इनकी शादी हो रही है। 7 जुलाई से मामेरू की रस्म के बाद गरबा, हल्दी, मेहंदी, शिव शक्ति पूजा सब हो चुका है और आज दोनों सात फेरे लेकर हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

%20(1).webp)










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें