शिवपुरी। नीट, नेट एवं यू पी एस सी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही धांधली के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी 31 को धरना प्रदर्शन करेेगी।
शिवपुरी. पिछले अनेक वर्षों से मध्य प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा आयोजित अति महत्वपूर्ण नीट परीक्षा यूजीसी नेट परीक्षा, भारतीय प्रशासनिक सेवा (यूपीएससी परीक्षा) पटवारी भर्ती,पुलिस सिपाही भर्ती आदि अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में केंद्र सरकर एवं मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा धाँधली की जा रही है जिससे मध्य प्रदेश के साथ संपूर्ण भारत में युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
इस करण से युवा वर्ग एवं उनके अविभावक आर्थिक एवं मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान हो रहे हैं, लेकिन केंद्र एवं मध्य प्रदेश में बैठी भ्रष्ट तथा तानाशाह सरकार ना तो युवाओं के भविष्य पर ध्यान दे रही है और ना ही उनके माता-पिता का दर्द समझ रही है। इसलिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा सभी संगठनों के साथ मिलकर 31 जुलाई को जिला मुख्यालय शिवपुरी पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि धरना प्रदर्शन की तैयारियों के लिए आज जिला कांग्रेस कार्यालय झाँसी रोड़ शिवपुरी पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री विजय सिंह चौहान ने की। मीटिंग में संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, दिनेश वशिष्ठ, पुनीत शर्मा,के के शिवहरे, अमित राजावत, मनोज जैन, शांतनु सिंह कुशवाह,राजेंद्र शर्मा, नीलेश जैन, अशोक सिंह बेड़िया, पवन शर्मा, अमित सिंह कुशवाह, दयालु जाटव सहित अनेक सदस्य उपिस्थित थे। सभी सदस्यों ने 31 जुलाई को आयोजित किये जा रहे धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें