
#धमाका_बड़ी_खबर: शहर की वन विहार कॉलोनी वार्ड नंबर 36 में शिवपुरी तहसीलदार सिदार्थ शर्मा ने जिस शासकीय भूमि से हरि सिंह परिहार का कब्जा हटाया अब उसी पर पड़ोसी बृजेश पचौरी उर्फ शेरू खटीक पुलिस दीवान ने कर लिया कब्जा
शिवपुरी। शहर की वन विहार कॉलोनी वार्ड नंबर 36 में शुक्रवार को शिवपुरी तहसीलदार सिदार्थ शर्मा ने शासकीय भूमि से हरि सिंह परिहार पुत्र पूरन सिंह परिहार का कब्जा हटाया था। साथ ही पत्नी और पुत्री को जेल भेजा था। आज खाली हुए उसी प्लाट पर मौके का फायदा उठाकर शासकीय भूमि को पड़ोसी बृजेश पचौरी उर्फ शेरू खटीक पुलिस दीवान ने रातों-रात कर लिया फिर से कब्जा। गजब की बात ये हैं की रक्षक ही भक्षक बन रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें