शिवपुरी। दुनिया में ईमानदारी अभी पूरी तरह विदा नहीं हुई हैं, कुछ लोग आज भी स्वाभिमान बचाए हुए हैं और ईमानदारी का परिचय दे रहे हैं। एक ऐसा ही उदाहरण रविवार को देखने मिला जब एक्सिस बैंक के अधिकारी प्रांजल शर्मा परिजनों के साथ मंदिर गए। इसी बीच उनका मोबाइल मंदिर में छूट गया। घर आकर याद आई तब तक देर हो चुकी थी। इधर मोबाइल स्विच ऑफ आया। और मंदिर गए तो कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद सुबह प्राजल ने फिर घंटी दी तो उधर से पलटकर उनके नंबर पर फोन आया। जिसने बताया की मोबाइल उनके पास सुरक्षित हैं। मंदिर पर पूछताछ में कुछ पता नहीं लगा तो वे घर ले आए थे और सुबह पता लगाकर वापस करते। दरअसल ये अच्छे इंसान शिवपुरी नगर पालिका में चालक अजय गोस्वामी (बंटी गुरु) हैं। जो बीज गोदाम के पास मनियर शिवपुरी में निवास करते हैं। प्रांजल ने मोबाइल वापिस प्राप्त कर अजय का शुक्रिया अदा किया। धमाका टीम की तरफ से अजय को धन्यवाद।

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें