*पटवारी संघ ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
*आरोपियों के अबैध कब्जे और अबैध सम्पत्ति को जफ्त कराने की ज्ञापन में की मांग
शिवपुरी। जिले के करैरा अनुबिभाग अंतर्गत राजश्व बिभाग के पटवारी प्रभाकर भार्गव के साथ कल्याणपुर के दबँगो ने मारपीट कर बंधक बनाया।
अनुविभाग करैरा के हल्का नंबर 161 पपरेडू मे पदस्थ पटवारी प्रभाकर भार्गव नायब तहसीलदार दिनारा द्वारा जांच हेतु दिये गये आवेदन पर जांच करने चौकीदार के साथ हल्के पर जाकर जांच करना शुरु की और आवेदक को मौक़े पर बुला कर पटवारी ने जांच प्रारम्भ ही की थी की तभी वहाँ पर अचानक गांब के दबंग दिमान सिंह रावत और उसका पुत्र लोकेन्द्र सिंह रावत लाठी कुल्हाड़ी लेकर आ गये और पटवारी को अनर्गल गालिया देना शुरु कर शासकीय खसरा और दस्ताबेज् अभिलेख फाड़कर फेक दिये, पटवारी द्वारा बार बार समझाने के बाद भी दबँग रावत नही माने तो पटवारी वहाँ से निकलने लगे तभी दोनो पिता पुत्र ने मिलकर पटवारी प्रभाकर भार्गव के साथ मारपीट करना शुरु कर दी और घसीटते हुए उसे अपने घर मे ले जाकर पुनः मारपीट की और करीब दो घंटे तक बंधक बना लिया और अपने घर की महिला के साथ जबरदस्ती बंदूक की नोक पर पटवारी केअश्लील फोटो निकलवाने का प्रयास करने लगे इसी घटनाक्रम के मध्य साथ मे गये गाँव के चौकीदार ने पुलिस और राजश्व अधिकारियों को फोन पर सूचित किया जिससे पुलिस और प्रशासनिक अमला तुरंत हरकत मे आया और उन्हे मौक़े से जाकर बंधक बने हुए पटवारी को मुक्त कराकर बापिस ले आया, करेरा आकर पटवारी ने पुलिस को एक आबेदन दिया जिसमे उल्लेख किया की मे अपने हल्का पपरेडू मे एक आबेदन की जांच करने चौकीदार के साथ गया था जांच के दौरान गाँव के दिमान सिंग रावत और उसके पुत्र लोकेन्द्र सिंह रावत ने मेरे साथ अचानक मौक़े पर आकर कुल्हाड़ी लाठी से मुझ पर हमला बोल दिया और लाठीओ से मेरी जमकर मारपीट की और मारपीट करते हुए अपने घर के अंदर ले जाकर मुझे बंधक बना लिया और दिमान सिंग रावत ने अपनी पत्नी के साथ खड़ा करके बंदूक की नोक पर जबरन मेरे अश्लील फोटो निकलबाये और जान से मारने की धमकी दी इसी बीच पुलिस मौक़े पर आ गयी और मुझे छुड़ाकर लाई, पुलिस को देख आरोपी भाग गये पटवारी प्रभाकर भार्गव को मारपीट के दौरान गंभीर अंदरूनी चोट आई है जिससे हाथ फ्रेक्चर हो गया है, इस संपूर्ण घटनाक्रम से पटवारी और पटवारी का परिवार लेकर बेहद भयभीत है।
करेरा पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन फानन में आरोपियों की तलाश शुरु कर दी और रात में ही गिरफ्तार कर आरोपियों पर धारा 132, 127(2), 121(1), 221, 3(5) बी एन एस का अपराध् पंजीबद्ध कर लिया है।
पटवारी संघ ने दिया ज्ञापन
इस घटना को लेकर पटवारी संघ ने आज कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन दिया है ज्ञापन मे मांग की है की जल्द से जल्द आरोपियों से शासकीय भूमि मुक्त कराई जाए और आरोपियों के शासकीय भूमि मे बने अबैध मकान और अबैध संपत्ति जफ्त कर राजसात की जाए अगर ऐसा नही किया गया तो हम लोग गाँव मे जाकर कैसे कार्य करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें