#धमाका_अच्छी_खबर: "लायंस क्लब शिवपुरी हेरिटेज" ने "वृक्षारोपण के साथ किया सी.ए. का सम्मान"
शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी हेरिटेज के द्वारा वृक्षारोपण एवं सी. ए. सम्मान का कार्यक्रम एस पी एस परिसर फतेहपुर रोड शिवपुरी में किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा कदम के वृक्ष लगाए गए एवं सी. ए. श्री सर्वेश गर्ग को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके बाद प्रांतपाल लायन सुनील अरोरा एवं लायन आशुतोष वशिष्ठ प्रांतपाल द्वितीय को भी शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 1 के प्रांतपाल लायन सुनील अरोरा, विशिस्ट अतिथि लायन अशोक ठाकुर पूर्व प्रांतपाल एवं लायन किरण ठाकुर , लायन आशुतोष वशिष्ठ प्रांतपाल द्वितीय , लायन एस. एन. उपाध्याय रीजन चेयरपर्सन , लायन संजीव गुप्ता रीजन सचिव , लायन पंकज भास्कर कैबिनेट मेंबर , लायन सुनील तिवारी जोन चेयरपर्सन , लायन रवि अवस्थी अध्यक्ष , लायन राजेश काले सचिव एवं क्लब के समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्तिथ थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)











.webp)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें